देश

महानगर रुड़की प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जल्द होगा चुनाव

 

विशाल यादव

रुड़की: महानगर रुड़की प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव को लेकर  आदर्शनगर में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। इस समिति में वरिष्ठ पत्रकार प्रवेज़ आलम, मोनू शर्मा, और मनोज अग्रवाल को शामिल किया गया है, जो वार्षिक चुनाव की पूरी प्रक्रिया का संचालन करेंगे।
बैठक के दौरान प्रेस क्लब के चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा और चुनाव प्रक्रिया के लिए नियमावली भी जारी की जाएगी। समिति ने विश्वास दिलाया कि चुनाव पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे। बैठक के दौरान प्रेस क्लब के विकास और पत्रकारों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसमें पत्रकारों की एकता को मजबूत करने और प्रेस क्लब को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।चुनाव संचालन समिति ने कहा कि जल्द ही विस्तृत चुनाव कार्यक्रम और नियमावली जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी पत्रकारों से सहयोग की अपील की गई है।इस मौके हरिओम गिरी, अनवर राणा, देवेंद्र सिंह वर्मा, प्रवेज़ आलम, मोनू शर्मा, मनोज अग्रवाल, असलम अंसारी, अरशद हुसैन, मनीष शर्मा, अनूप सैनी, संदीप कश्यप, नसीम मलिक, शहजाद राजपूत, अनिल गोयल, सोनिया सैनी, अमजद भारती, कृष्ण गोपाल, बृजेंद्र सिंह, विशाल यादव, सुरेंद्र वर्मा, अशोक चौहान व बालेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button