प्रेस क्लब के गठन के संबंध में रुड़की के पत्रकारों की एक बैठक
विशाल यादव
रुड़की: प्रेस क्लब के गठन के संबंध में रुड़की के पत्रकारों की एक बैठक प्रशासनिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार साझा किए, और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि क्लब के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सदस्यता समिति का गठन किया गया, जिसमें पत्रकार मनोज अग्रवाल और प्रवेज आलम को शामिल किया गया।
यह समिति आगामी 8 नवंबर, शाम 4 बजे तक सदस्यता शुल्क लेकर क्लब के नए सदस्य बनाएगी। इसके बाद, चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा के लिए एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि केवल पंजीकृत सदस्य ही चुनाव में मत डालने और चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बैठक में मनोज अग्रवाल,संदीप तोमर,हरिओम गिरी, मोनू शर्मा,देवेंद्र वर्मा,सचिन गोस्वामी,संदीप रोड, प्रिंस शर्मा,अनिल गोयल,बिल्लू रोड,कृष्ण गोपाल,अनवर राणा,डॉ अरशद,राव शहजाद,इसरार मिर्जा,देशराज पाल,पुनीत रोहिल्ला,मनीष ग्रोवर,मुनीश शर्मा,नसीम मलिक,सोनिया सैनी,अनूप सैनी,नरेंद्र कुमार,अशोक चौहान,संदीप कश्यप,विशाल यादव,अनिल कश्यप आदि पत्रकार शामिल रहे है