विधायक बत्रा ने वितरित किए मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक
विशाल यादव
रुड़की l नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा गंग नहर किनारे अपने कैंप कार्यालय पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन से राहत कोश का चैक वितरित किये जिसको लेकर चेक प्राप्त करने वाले लोगों ने नगर विधायक की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट कियाl
रविवार की सुबह नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पात्र लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किए l आपको बता दे की कानून गोयान स्थित पटाखे की गोदाम में अचानक लगी आग में झुलस कर अदनान पुत्र सगीर अहमद की मृत्यु हो गयी थी जिसको दृष्टिगत रखते हुए इनके पिताजी शसगीर अहमद को 1 लाख रूपये का मुख्यमंत्री विवेकाधीन से राहत कोश का चैक वितरित किया तथा इसके अतिरिक्त अन्य सैकड़ों जरूरत मंद व्यक्तियों को भी राहत कोष के सैकडों चेक वितरित किये गये। चेक प्राप्त करने के बाद पात्र लोगों ने नगर विधायक की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट कियाl