कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
विशाल यादव
रुड़की:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में तिरंगा ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृष्ण स्वरूप त्यागी ने कहा कि
आज हम यहाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह एक ऐसा दिन है जो हमें अपने देश की स्वतंत्रता की याद दिलाता है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सदस्य और समाजसेवी का पूजा नंदा ने कहा किआज हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा। हमें अपने देश को और भी मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए काम करना होगा ,
इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों, कॉलेज प्रबंधन कॉलेज द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गएकॉलेज के प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी छात्रों को सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए कहा कॉलेज के संस्थापक सदस्य सत्येंद्र तोमर ने प्रतिभाशाली छात्रों को विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी, इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सरिता देवी ने सभी छात्रों अभिभावकों और शिक्षिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह, विजय कुमार भटकोटि, अरविंद कंबोज, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, ,योगेंद्र सिंह, कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में संस्थापक सदस्य सत्येंद्र तोमर, प्रधानाचार्य सरिता देवी, प्रबंधक सदस्य ईश्वर दयाल कंसल, प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, एन सिंह प्रजापति , सूरज तोमर शालिनी देवी, लक्ष्मी देवीआदि गणमान्य लोग, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे