सिविल अस्पताल रुड़की में रक्तदान शिविर का आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे मुख्य अतिथि
रक्तदान ऐसा कार्य है जिससे हम अपने जीवन को अर्थपूर्ण बनाते हैं रक्तदान महादान है -त्रिवेंद्र सिंह रावत
विशाल यादव
रुड़की :- 78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल रुड़की में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।
आज हम यहाँ रक्तदान शिविर में एकत्रित हुए हैं ताकि हम अपने समाज के लिए कुछ कर सकें। रक्तदान करने से न केवल हम किसी की जान बचा सकते हैं, बल्कि हम अपने जीवन को भी सकारात्मक दिशा में बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई ऊर्जा आती है और हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। इसके अलावा, रक्तदान करने से हमारे मन में संतुष्टि और खुशी की भावना आती है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप रक्तदान करने के लिए आगे आएँ। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आइए हम मिलकर अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करें। आइए हम रक्तदान के माध्यम से किसी की जान बचाने के लिए एकजुट हों।
रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो हमें अपने जीवन को अर्थपूर्ण बनाने में मदद करता है। आइए हम अपने जीवन को इस तरह से जिएं कि हम दूसरों के लिए भी कुछ कर सकें।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि मैं एक बार फिर से आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप रक्तदान करने के लिए आगे आएँ। आइए हम मिलकर अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करें। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पवन तोमर, सुशील त्यागी जिला महामंत्री प्रवीण संधू ,अरविंद गौतम, सांसद प्रतिनिधि बृजेश गुप्ता, योगी रोड,विक्रम गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, अक्षय प्रताप सिंह ,प्रदीप त्यागी, ठाकुर चंदन सिंह, सतीश सैनी नितिन गोयल,प्रमोद चौधरी, रोमा सैनी, नमन सचदेवा , सन्नी नारंग, दिनेश कौशिक, अमित प्रजापति, मनोज मेहरा,अवनीश त्यागी आदि भाजपा पदाधिकारीकरण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे