रुड़की में विभाजन विभीषीका के कार्यक्रम का आयोजन, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल रहे मुख्य अतिथि
विशाल यादव
रुड़की:- आज रूड़की में विभाजन विभीषिका के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज हम यहाँ विभाजन विभीषिका की याद में एकत्रित हुए हैं। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसने हमारे देश को गहरी चोट पहुँचाई है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि विभाजन के कारण हमारे देश को कितना नुकसान हुआ है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि। विभाजन के समय, लाखों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा था। उन्हें अपने परिवारों से अलग होना पड़ा था, और उन्हें अपने जीवन को फिर से बनाना पड़ा था। यह एक ऐसी पीड़ा है जिसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं।
इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज हमें विभाजन के कारणों को समझना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी त्रासदी फिर से न हो। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि हमें अपने देश के वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को कभी नहीं भूलना होगा। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है, और हमें उनकी शहादत को हमेशा याद रखना होगा।
इस अवसर पर पंजाबी समाज से आए रत्नाकर शर्मा में कहा कि हमें विभाजन विभीषिका की याद में एकजुट होकर काम करना होगा। हमें अपने देश को और भी मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए काम करना होगा। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,पूर्व विधायक देशराज करनवाल, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, प्रमोद चौधरी, देवी सिंह राणा, सोनू धीमान,नितिन गोयल, प्रदीप पाल,पंकज नंदा, सावित्री मंगला, प्रदीप त्यागी, पूजा नंदा, गुरुशरण जुल्का, विनीत प्रजापती, सुंदरलाल प्रजापति, डॉ इंद्रेश पुष्कर, प्रतिभा चौहान, संजय अरोड़ा, आदेश सैनी, आदि भाजपा पदाधिकारीकरण कार्यकर्ता एवं पंजाबी समाज के लोग उपस्थित रहे