बजरंग दल रुड़की द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम काआयोजन, हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा – सोहन सोलंकी
विशाल यादव
रुड़की :-आज बजरंग दल रुड़की द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अनुज वालिया उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कहा की “आज हम अखंड भारत के संकल्प के लिए एकत्रित हुए हैं। हमारा उद्देश्य भारत को विश्व गुरु बनाना है, और इसके लिए हमें अखंड भारत बनाना होगा।हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत का विभाजन हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। हमें अपने देश को फिर से अखंड बनाने के लिए संकल्पित होना होगा।आज की युवा पीढ़ी से हम आग्रह करते हैं कि राष्टहित और देशधर्म को ध्यान में रखते हुए भारत को अखंड बनाने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए।हमें अपने संस्कृति और परंपराओं को बचाने के लिए एकजुट होना होगा। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा।आज हम अखंड भारत के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।उन्होने कहा कि हमें विश्वास है कि अगर हम एकजुट होकर काम करेंगे, तो हम अखंड भारत का सपना सच कर सकते हैं।”
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने अखंड भारत के महत्व पर बल दिया और युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे राष्टहित और देशधर्म को ध्यान में रखते हुए भारत को अखंड बनाने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मेहंदी रता ने किया, कार्यक्रम में भाग लेने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बृजेश सैनी, जिला मंत्री पंकज बिश्नोई,विभाग संगठन मंत्री अमित जी, विभाग संगठन मंत्री अर्जुन जी, अनुज वालिया, राजेंद्र ,प्रवीण राणा, देशबंधु श्रवण ,संजय, मोहित एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे